तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक ”तारक मेहता ” का निधन

अहमदाबाद ,सब टीवी पर आ रहे मशहूर शो तारक मेहता के लेखक तारक मेहता नहीं रहे। शो का नाम उनकी एक पत्रिका जिसका नाम दुनिया ने ओंधा चश्मा था से लेकर अनुवाद कर तारक मेहता का उल्टा चश्माबनाया गया था । शो का निर्माणअसित कुमार मोदी ने किया यह एक कॉमेडी शो है इसमें कॉमेडी के साथ-साथ सोशल विषयो पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया जाता है। ऐसा बताया जा रहा है की तारक मेहता का अंतिम संस्कार नहीं होगा बल्कि उनकी बॉडी को NHL मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमिकल स्टडी के लिए दिया जायेगा। इसका फैसला खुद तारक मेहता कर के गए थे। शो में किरदार जेठालाल (दिलीप जोशी ) ने तथा पूरी टीम ने तारक मेहता के निधन पर दुःख जताया है।

पिछले साल इस शो के 2000 एपिसोड पुरे हो गए थे। तारक मेहता का जनम 26 दिसंबर, 1929 को अहमदाबाद में हुआ था। वे पिछले कुछ समय से ख़राब स्वस्थ से जूझ रहे थे उन्होंने कई मशहूर किताबे व् पत्रिकाए लिखी है। उनके निधन पर PM मोदी भाजपाध्यक्ष अमित शाह ,अरविन्द केजरीवाल ,परेश रावल तथा कई अन्य लोगो ने दुःख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *