नई दिल्ली, गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में 86 रुपये की वृद्वि की गई है। जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 737 रुपए हो जाएगी।
प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने कहा कि विश्व में एलपीजी उत्पादों के दाम बढऩे से इसकी कीमत बढ़ाने का निर्णय लेना पड़ा है। गौरतलब है उपभोक्ताओं साल भर में 12 सिलेंडरों पर ही सबसिड़ी दी जा रही है। उधर,उपभोक्ताओं को सिलेंडर की डिलिवरी लेते समय 737 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा बाद में उनके खाते में 303 रुपए सबसिड़ी के तौर पर आएंगे।