रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को भारतीय वन सेवा के दो और राप्रसे के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी किये गए आदेश के अनुसार आशीष भट्ट, सचिव, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग तथा संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. अनिल कुमार साहू, सचिव, ऊर्जा विभाग को सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
उधर, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला संयुक्त सचिव नगरीय प्रशाासन विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव वाणिज्यक कर (आबकारी) विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.