BHEL ने 125 छात्रों को दी छात्रवृत्ति

भोपाल, बीएचईएल, भोपाल ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना में 125
विद्यार्थियों को रू. 17.67 लाख छात्रवृत्ति का वितरण किया. इससे वें अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रख सकेंगे तथा इस छात्रवृत्ति द्वारा अपने अध्ययन को जारी रख सकेंगे.
समारोह में कस्तुरबा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के बहुउद्देशीय सभागार में कार्यपालक निदेशक, डी.के. ठाकुर ने पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने सभी विद्यार्थीयों को आशीर्वाद दिया एवं कामना की कि वे अच्छी तरह से पढ़ाई कर समाज में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायें एवं समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न करें. इस अवसर पर बीएचईएल के महाप्रबंधकगण एम. हलदर (फीडर्स), मनोज वर्मा, (एचआर, सीएमजी पीएमजी एवं ईसी), पी.के. मिश्रा (नगरीय), अर्नेस्ट बिलुंग (नगरीय अनुरक्षण),एस.बी. सिंह (नगर प्रशासन), आलोक वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर प्रशासन), अविनाश राज, वरिष्ठ कार्यपालक (मा.सं.), पुष्पेंद्र सिंह, वरिष्ठ अभियंता के साथ सी.एस.आर./नगर प्रशासन, की टीम उपस्थित रही. सभी छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने बीएचईएल को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *