मणिपुर में कांग्रेस पर बरसे मोदी

इंफाल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की चुनावी रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जानबूझकर विवाद खड़ा कर रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए मणिपुर बंद के समर्थकों से मिल गई है.
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर पैसे देकर बंद कराने का आरोप भी लगाया.गौरतलब है शनिवार को मोदी की रैली से पहले 6 उग्रवादी संगठनों की ओर से बंद का आह्वान हुआ था.
मोदी ने कहा कि नगाओं के साथ समझौते में मणिपुर के खिलाफ कोई बात नहीं हुई है. बंद सरकार की विफलता है. उन्होंने कहा 11 को नतीजे आन के बाद 13 मार्च को होली का उत्सव मनाया जाएगा.भाजपा की सरकार बनते ही बंद खत्म कर दिया जाएगा. गौरतलब है छह उग्रवादी समूहों की समन्वय समिति द्वारा बयान जारी कर केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उसने उन समुदायों को आपस में भिड़ाने की साजिश की है, जो शांति व सौहार्द के साथ पीढिय़ों से रह रहे हैं. बंद के दौरान लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *