CG में 189 बैगा आदिवासियों को मिलेगा मकान

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड स्थित बैगा आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत बिरहुलडीह में आवासहीन सभी 189 परिवारों के लिए पक्के मकानों के निर्माण की मंजूरी दे दी है.
मुख्यमंत्री ने जनदर्शन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनी. इसी दौरान बिरहुलडीह से आए ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने उनसे जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेते समय उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी आवासहीन परिवारों के लिए पक्के मकान बनाये जाएंगे. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस योजना में 251 परिवारों ने पक्के मकान के लिए आवेदन दिया है. मुख्यमंत्री के पूछने पर सरपंच श्रीमती बिन्दा पनागर ने बताया कि इनमें से 61 परिवारों के पास पहले से मकान है. मुख्यमंत्री ने सभी 189 आवासहीन परिवारों के लिए पक्के मकान बनवाने की मंजूरी प्रदान कर दी. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि एक लाख 20 हजार रूपए की लागत से मकान बनाये जाएंगे। इसके अलावा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 90 दिन की मजदूरी और शौचालय के लिए 12 हजार रूपए की राशि भी सभी परिवारों को दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *