स्टील के टुकडों से बनी 112 फीट ऊंची शिव की प्रतिमा का अनावरण

कोयमबटूर, ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर में शुक्रवार शाम को महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर सदगुरू जग्गी वासुदेव द्वारा डिजाइन की गई स्टील के टुकड़ों से बनी 112 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया.
प्रतिमा अनावरण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उपस्थित लोगों को अंग्रेजी में संबोधित किया और कहा कि योग अच्छे स्वास्थ्य का पासपोर्ट होता है,यह भोग से मुक्त होने का रास्ता भी है.
सदगुरू जग्गी वासुदेव ने बताया कि प्रतिमा उन 112 मार्गों को दर्शा रही है,जिससे इंसान परम प्रकृति को प्राप्त कर सकता है. मोदी न कहा कि हम योग से नये युग का निर्माण तक कर सकते हैं. इसस दिमाग खुश औश्र शान्त रहता है.तनाव दूर भगाता है.
पीएम ने कहा कि 21 वीं सदी में लाइफस्टाइल का बदलाव चुनौतियों से भरा हुआ है जिससे पूरी दुनिया शांति की तलाश कर रही है,जबकि हमारा दिमाग भी शांति चाहता है.
उन्होंने कहा मुझे अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व है, महिलाओं ने उसमें भरपूर योगदान किया है.
उन्होंने कहा नारी से ही नारायणी का रास्ता है, लेकिन पुरुष अच्छे कर्म से ही ईश्वर तक पहुंच सकता है.प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में कैलाश खेर ने भजन भी गाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *