मुंबई, डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है. फिल्म में महिलाआं की सोच को सामान्य जीवन से कहीं आगे का दर्शाया गया बताते हुए बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट नहीं दिया है.
फिल्म में गालियां,ऑडियो पॉर्नोग्रफी और सोसाइटी के ऐसे हिस्सों तक पहुंचने की कवायद दिखाई गई है,जो संवेदनशील भी हैं. यह भी एक वजह रही फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया. फिल्म की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सेंसर बोर्ड का निर्णय जनता की बुद्धिमानी का अपमान है. उन्होंने पूछा कि क्या पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं का मनोबल बढ़ाने वाली फिल्में नहीं आना चाहिए.