पुणे,भारत और ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों की सीरीज के पहले मैच में पुणे में भारत की हालत दूसरे दिन खस्ता हो गई है. पहली पारी के 260 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 105 रन पर ही ढ़ेर हो गई.जिससे टीम छह सीरीज बाद मुसीबत में दिख रही है.
ऑस्ट्रेलिया के 260 रनों के मुकाबले 105 पर भारत के ढ़ेर होने के बाद उतरी कंगारू टीम ने दूसरी इंनिंग में स्टम्प उठने के वक्त तक 4 विकेट खोकर 143 रन बटोर लिए थे. कंगारूओं की इस प्रकार मैच में अब तक 298 रनों की लीड हो गई है. खेल खत्म होने के समय कप्तान स्टीव स्मिथ (59)और मिशेल मार्श (21) रन बनाकर खेल रहे थे. शुक्रवार को गिरे चार विकेटों में सर्वाधिक 3 विकेट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने झटके हैं,जबकि एक विकेट जयंत यादव के खाते में गया है.