भोपाल, शुक्रवार को शिवरात्रि का पर्व घूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सबेरे से ही शिवालयों में घंटे के स्वर सुनाई देने लगे थे. कहीं शिव बारात निकाली गई और रूद्राभिषेक का आयोजन भी हुए. इधर,भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बढ़वाले महादेव मंदिर में पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ पूजा-अर्चना की. उन्होंने भगवान भोले शंकर और माँ भगवती से प्रदेश की जनता पर उनकी कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करने की कामना की.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि सबके जीवन में सुख-समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि आये। सब सन्मार्ग पर चले। सबको सदबुद्धि और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिले. प्रकृति, सृष्टि, दृष्टि और समृष्टि सहित सबके लिये बेहतर से बेहतर काम कर सके.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बढ़वाले महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना, आरती और अभिषेक किया. इसके बाद भगवान शिव के रथ को खींचकर शिव बारात चल समारोह प्रारंभ किया.महापौर आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे.