वॉशिंगटन,दुनिया के दूसरे मुल्कों से अमेरिका पहुंचे लोगों पर डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन की सख्ती का असर भारत -अमेरिकी समुदाय पर पड सकता है. अनुमान है कि इससे 3 लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं.
अमेरिका में रह रहे करीब 1.1 करोड़ प्रवासियों को वहां से निकाले जाने का अंदेशा है.इस बारे में पहले ही नई गाइडलाइन आ चुकी हैं. जिसमें उन विदेशियों को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने का हक दिया गया है जिन पर इमिग्रेशन से जुड़े कानूनों का उल्लंघन का शक हो. इस संबंध में डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्यॉरिटी की ओर से दो मेमो जारी हुए हैं जिससे प्रवासियों पर ज्यादा सख्ती का प्रावधान है. वैसे तो अपराधी प्रवासियों पर अधिक जोर है,पर यह अन्य प्रवासियों पर भी सख्ती का रास्ता खोल रहा है. एक आंकलन में यह पता चला है कि अमेरिका में करीब 3 लाख भारतीय-अमेरिकी ऐसे हैं जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं.