इंदौर, हीरानगर थाना क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकडऩे गए नगर निगम के एक कर्मचारी की कुछ बदमाशों ने चाकू भोंक कर हत्या कर दी. वह गौरी नगर क्षेत्र में आवारा पशु पकडऩे की कोशिश कर रहा था.
इस बीच अज्ञात पशु पालकों और निगमकर्मियो के बीच विवाद में झड़प बढ़ी और यह हादसा हो गया.मृत निगमकर्मी का नाम शुभम कुशवाह है. घटना के बाद उसे महाराजा यसवंत राव चिकित्सालय लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.