भोपाल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश ने मंगलवार को कहा कि मप्र विधानसभा में विपक्ष के नेता का चयन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जल्द करेंगे.
प्रकाश ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उनका कहना था कि विधायक दल की बैठक में शामिल होकर केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन दिल्ली वापस पहुंच गए हैं. अब उनकी उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में चर्चा क बाद नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. प्रकाश ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का चयन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कल के धरना प्रदर्शन को लेकर तैयारी पूरी है. हमारी तैयारियों से सरकार भयभीत होकर ही पिछले दिनों होर्डिंगस तोडऩा और पोस्टर हटाने का काम कर रही थी.