धू-धूकर जल उठा सरकारी वाहन

जबलपुर, नया गावं में लग्जरी कार में अचानक आग लग गई.जिससे कुछ ही क्षणों में वाहन धू-धूकर जलने लगा.घटना में चालक भी सीट पर बैठे -बैठे ही झुलस गया उसे लोगों ने बाहर निकालकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा हैं. हादसे का शिकार कार किसी सरकारी कार्यालय में अटैच हैं.
सूत्रों के अनुसार रामपुर चौकी में सूचना मिली कि नयागांव में सडक़ पर दौड़ रही एक कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ में आग लग गई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 के कर्मचारियों ने देखा कि कार में आग लगी हुई हैं और कार का ड्राइवर संतोष कुमार शर्मा 44 वर्षीय निवासी पाटन का झुलस गया हैं जिसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया और उसे तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं. पुलिस ने कंट्रोल रूम कॉल कर फायर ब्रिगेड बुलवाई जिसके बाद कार की आग को बुझाया गया. बताया जाता हैं कि आग इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के अंदर का हिस्सा खाक हो गया था. कहा जा रहा है कि वाहन के अंदर स्पाकिंग होने के कारण आग लगी थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं. उधर,कुछ लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि मामला संदिगध है,कुछ लोगों ने कार को रोक कर चालक के ऊपर केरोसीन डाला है. जिससे यह हादसा हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *