भोपाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोमवार को उरई में चुनावी सभा है. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सघन भ्रमण कर रहे हैं. उसी के अंतर्गत 20 फरवरी को वह उरई पहुंच रहे हैं. उन्हें वहां जनसभा को सम्बोधित करना है.
मध्यप्रदेश के सिंचाई मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को उरई में होने वाली आमसभा की
तैयारियां देखीं. डॉ. मिश्र ने कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्हें दी गई जिम्मेदारियों के संबंध में बातचीत की इस अवसर पर भाजपा संगठन के अनेक पदधिकारी उपस्थित थे.
मध्यप्रदेश के मंत्री डॉ. मिश्र ने बीते एक माह से लगातार उत्तरप्रदेश में सौंपे गए दायित्व के लिए दौरे किए हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी आम सभाएं सम्बोधित की हैं. कानपुर, लखनऊ, इटावा, झांसी, चित्रकूट, बांदा, कन्नौज, जालौन, चरखारी और हमीरपुर के साथ ही अन्य अनेक नगरों, कस्बों में डॉ. नरोत्तम मिश्र की सभाएं हो चुकी हैं.