भोपाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कमलनाथ एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 फरवरी, मंगलवार को भोपाल आयेंगे. उक्त नेताद्वय 21 फरवरी को विशेष वायुयान से सायं 6.30 बजे भोपाल आयेंगे और रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे.
दूसरे दिन 22 फरवरी को नाथ एवं सिंधिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में आयोजित विधानसभा घेराव एवं विशाल जंगी प्रदर्शन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा उसी दिन सायं 6.30 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.