इस्लामाबाद, मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जमात उद दावा के चीफ हाफिज सईद को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने आतंकवाद निरोधक कानून के दायरे में ला दिया है. उसे एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में रखा गया है. यह कार्रवाई आगे जाकर दिखावा भी साबित हो सकती है,लेकिन इसका समय एैसा चुना गया है,जबकि आतंकी हमलों से पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं. पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज ने बताया है कि पंजाब सरकार ने सईद और उसके साथी काजी काशिफ को आतंकवाद निरोधक कानून की चौथी अनुसूची में डाला है.
जिसमें अब्दुल्ला ओबैद, जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी शरीक किए गए हैं. गौरतलब है सईद और उसके कुछ साथी 30 जनवरी से नजरबंद रखे गए हैं.
जैसा कि मालूम है इस सूची में शामिल लोगों को यात्रा प्रतिबंध और संपत्तियों की जांच का सामना करना पड़ता है. इसमें तीन साल की कैद और जुर्माना के सजा तक का प्रावधान है.