SARC देशों के अध्यक्षों का सम्मेलन इंदौर में शुरू होगा

इंदौर, सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के बारे में दक्षिण एशियाई देशों के अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन का उद्घाटन 18 फरवरी,को सबेरे10.00 बजे होटल रैडिसन ब्लू, इंदौर में होगा. इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन लोक सभा अध्यक्ष, श्रीमती सुमित्रा महाजन करेंगी.
श्रीमती महाजन के अलावा, इस शिखर सम्मेलन में लोक सभा के उपाध्यक्ष, डॉ एम् तंबिदुरै अंतर संसदीय संघ के अध्यक्ष, साबिर चौधरी, अफग़़ानिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर, अब्दुल रऊफ इब्राहिमी, बांग्लादेश की संसद की स्पीकर, डॉ शिरीन शर्मिन चौधरी, भूटान की नेशनल असेंबली के स्पीकर, जिग्मे ज़ांग्पो, भूटान की नेशनल काउंसिल के डिप्टी चेयरपर्सन, शेरिंग दोरजी, श्रीलंका की संसद के स्पीकर, कारू जयसूर्या, मालदीव की संसद के स्पीकर,अब्दुल्ला मसीह मोहम्मद; नेपाल की संसद की अध्यक्ष, सुश्री ओनसारी घरती और इस सम्मेलन में भाग ले रहे देशों के संसद सदस्य शामिल होंगे. मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, डॉ सीतासरन शर्मा और अन्य विशिष्टजन भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इस शिखर सम्मेलन में दक्षिण एशिया में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए संसाधनों का पता लगाना संसदीय सहयोग के अवसर विषय पर पूर्ण सत्र होगा. इस सत्र में प्रतिनिधियों को दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन तौर-तरीकों के बारे में चर्चा की जाएगी जिनसे संसदें यह सुनिश्चित कर सकती हैं कि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सतत विकास लक्ष्यों संबंधी रणनीतियों के कार्यान्वयन के लिए पर्याप्त वित्तीय और अन्य संसाधन उपलब्ध हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *