सार्क देशों के लोकसभा अध्यक्षों का इंदौर में 18 से सम्मेलन

इंदौर/भोपाल, दक्षिण एशियाई देशों के लोकसभा अध्यक्षों का दो दिनी शिखर सम्मेलन 18 फरवरी से इंदौर में शुरु हो रहा है.जिसमें पाकिस्तान भाग नहीं लेगा.
इधर,लोकसभाध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन उसने शामिल होने में असर्मथता व्यक्त की.उन्होंने कहा कि बैठक में अगर पाकिस्तान भाग लेना नहीं चाहता है तो कोई बात नहीं, हम अन्य देशों के साथ मिलजुल कर आगे बढेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के लिए भारत ने म्यांमार को भी आंमत्रण भेजा था, लेकिन उन्होंने उनके यहां बजट सत्र चलने का हवाला देकर सम्मेलन में भाग लेने में असर्मथता व्यक्त की है.
इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और श्रीलंका समेत भारत की संसद के पीठासीन अधिकारी भाग ले रहे हैं. दो दिन की चर्चा के दौरान दक्षिण एशियाई क्षेत्र के लिए प्रासंगिक तीन विषयों विकास,पर्यावरण और लिंगानुपात के मुद्दों पर चर्चा होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *