नई दिल्ली,एसबीआई के पांच सहयोगी बैंकों स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का एसबीआई में विलय करने के प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वीकृति प्रदान कर दी हैं.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि महिला बैंक के विलय पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है. जैसा कि पता ही है एसबीआई ने बीते साल उक्त बैंकों के साथ ही भारतीय महिला बैंक का अपने साथ मर्जर को को मंजूरी दी थी. यह सारी कवायद इस लिए की जा रही है,ताकि
एसबीआई का विस्तार इतना हो सके कि वह दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में शुमार हो सके. यह काम कैपिटल की कमी के चलते अब तक नहीं हो पा रहा था.