कन्नौज, इत्र के लिए दुनिया में मशहूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा और इशारों में कहा कि जो आप से वोट मांगने आ रहे हैं उन्हें यह भी पता नहीं है कि देश में आलू कहां होता है.
पीएम ने कहा कि कांग्रेस का एक पैर सपा के साथ तो दूसरा पैर बसपा के साथ बंधा है. सपा-कांग्रेस गठबंधन का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुलायम पर हमला करवाया लेकिन बेटा अखिलेश उसी की गोद में जा बैठा है.
किसानों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आलू, प्याज और लहसुन अब सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदे जाएंग. यह जिम्मेदारी उनकी होगी कि उप्र में भाजपा की सरकार बनने पर पहली बैठक में वह खुद किसानों का क र्ज माफ कराएंगे.
पीएम ने इसरो का जिक्र करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों ने जो किया है उसके बाद इनके नाम स्वर्णिम अक्षरों से हमेशा के लिए लिखे जाएंगे. इसरो के इतिहास रचने पर उन्हें बधाई. विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह गठबंधन आपके सपनों को चकनाचूर करके रख देगा.