लखनऊ,उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया इसमें 65 फीसदी वोट डाले गए हैं. पहले चरण में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटें शामिल थीं जहां आज वोट पडे हैं. इन सीटों पर 839 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं.
शनिवार सबेरे से ही मतदान केंद्रों पर लम्बी-लम्बी कतारें दिखाई दी. सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला.
इनके यहां हुई वोटिंग
आज जिन चुनाव क्षेत्रों में मतदान हुआ उनमें नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, मेरठ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सरधना से भाजपा के संगीत सोम और अतुल प्रधान,कैराना से सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह,मथुरा सदर से भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा और कांग्रेस विधायक दल के प्रमुख प्रदीप माथुर के क्षेत्र प्रमुख हैं.