हैदराबाद,कप्तान विराट कोहली और ओपनर मुरली विजय के शतकों की मदद से भारत
बांग्लादेश के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट पर 356 रन का स्कोर खडा कर बडे लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है.
कोहली 111 और अजिंक्य रहाणे ने 45 रन बनाए और अभी क्रीज पर हैं. हालांकि भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही फिर बांग्लादेश कुछ कैच गिरा दिए और मुरली विजय रन आउट नहीं कर सके जिससे भारत की स्थिति मजबूत होती चली गई. बांग्लादेश को दूसरे विकेट के लिए 50 ओवर का इंतजार करना पड़ गया. जब 51 वें ओवर में पुजारा 83 रन बनाकर आउट हुए तब जाकर उन्हें दूसरी सफलता मिली. वह युवा गेंदबाज मेहदी के हाथों आउट हुए. सबेरे भारत ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करते हुए पहले ही ओवर में केएल राहुल विकेट खो दिया, वह 2 रन बनाकर तस्किन अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय के साथ पारी को संभाला दोनों ने 178 रन जोड़े. आज का कोहली का शतक उनके कैरियर का 16वां शतक था.उनके साथ मुरली विजय ने 108 बनाकर शानदार शतक जडा. विजय तीसरे सेशन में अपना शतक पूरा कर सके.वह ताजुल इस्लाम की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.