हिन्दू सम्मेलन आज,भागवत निहरारने आएंगे गुरू जी का कमरा

बैतूल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को बैतूल आ रहे हैं, बुधवार को वह जेल के उस कमरे का निरीक्षण करने भी जाएंगे जहां 1940 से 1973 तक गुरू जी माधव सदाशिव राव गोलवलकर बंद रहे थे. वे करीब तीन महीने जेल में रहे थे. जेल की बैरक में आज भी उनकी फोटो लगी है,उनके करीब 5 मिनट के लिए जिला जेल के इसी बैरक में बिताने की संभावना है. वह गुरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान सतपाल महाराज एवं संघ नेता सुरेश सोनी के मौजूद रहने के आसार हैं.
वे पहली बार बैतूल आकर हिंदू सम्मेलन में शिरकत करेंगे. विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां पिछले साल भर से चल रही हैं.
हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हो,उसके पहले मंगलवार को सारा शहर दीपमालाओं की रोशनी से जगमगा उठा. इस सम्मेलन का ध्येय राष्ट्र को चेताना बताया जा रहा है.बैतूल में करीब 1 लाख संघ के स्वयं सेवक है.
करीब एक हफ्ते के मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान भागवत नर्मदापुरम संभाग में दो दिन बिताएंगे जिसमें बैतूल एवं बनखेड़ी के कार्यक्रम शामिल है.
गौशाला प्रकल्प देखेंगे
भागवत मंगलवार रात 11 बजे बैतूल पहुंचे जहां से वे सीधे आवासीय विद्यालय पहुंचे विद्यालय परिसर पर आकर्षक रोशनी की गई है. चारों ओर आदिवासी संस्कृति के नजारे दिखाई दे रहे थे. वह भारत भारती विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र एवं गौशाला प्रकल्प देखने जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *