नई दिल्ली, गोवा के चुनाव प्रचार में घूस वाला बयान देकर फंसे रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से चुनाव आयोग ने 9 फरवरी तक अंतिम जवाब मांगा है. चुनाव आयोग ने कहा उसे मिली सीडी में कोई छेड़छाड़ नहीं है.
दरअसल, पणजी के पास चिंबेल झुग्गी बस्ती में एक नुक्कड़ सभा में पर्रिकर ने कहा था कि जुलूस आयोजित करने पर उम्मीदवार के पीछे घूमने पर आप 500 रुपए लेते हैं,पर वोट कमल को ही दें.
बचाव में पर्रिकर ने कहा था उनकी बातों को तोड़ा-मरोड़ा गया है.