अजहर को आतंकी घोषित करने की फिर जागी उम्मीदें

न्यूयार्क ,अमेरिका ने पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को आतंकी घाषित करने की फिर से उम्मीदें जगा दी हैं. सात मुस्लिम देशों के वीजा पर अमेरिकी प्रशासन के फैसले पर कोर्ट की रोक के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप मुस्लिम कट्टरपंथी आतंकी संगठनों पर कड़ा रूख बनाए हुए है.
अमेरिकी प्रशासन ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को बैन करने खातिर संयुक्त राष्ट् संघ से फिर अपील की है. उधर,अमेरिका के इस कदम का चीन विरोध कर रहा है. इसीलिए चीन ने इस प्रस्ताव को फिर से होल्ड किया है, गौरतलब अजहर को भारत काफी समय से बैन करने की मांग कर रहा है. दरअसल,अमेरिका सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्यों में चीन शामिल है. इस बार अमेरिका ने इस मसले पर फ्रांस और ब्रिटेन का समर्थन लेकर सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध कमेटी को अजहर को विश्व आतंकी घोषित करने की मांग की है. ताकि उस पर बैन लग सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *