नई दिल्ली,नोटबंदी पर एक बार फिर लोकसभा गरमा गई है. इसके चलते सदन की कार्यवाही दो बार रूकी. जबकि भाजपा के सदस्यों ने मेरठ हादसे पर हंगामा किया नतीजतन लोकसभा की कार्रवाई हंगामे की भेंट चढु गई.
शुक्रवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने नोटंबदी पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे पहले प्रश्रकाल में पांच मिनट फिर दोपहर बारह बजे तक स्थगित करना पडी.
शून्यकाल में वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा नोटबंदी पर अध्यादेश के स्थान पर जब विधेयक पेश करने की बात की तो तृणमूल कांग्रेस के सदस्य भडक गए और हंगामा शुरू कर दिया. जिससे कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित करना पडी. जब फिर से सदन समवेत हुआ तो सत्ता पक्ष ने मेरठ में सडक़ दुर्घटना में बच्चे की मौत का मामला उठाकर हंगामा खडा कर दिया, जिससे अध्यक्ष को कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ी .