नोएडा, सोशल ट्रेडिंग के नाम पर दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के नोएडा में 3700 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े का पता चला है. इसका खुलासा उत्तर प्रदेश की जांच एजेंसी एसटीएफ ने किया है. इस फर्जीवाडे में कंपनी मालिक अनुभव मित्तल व दो अन्य महेश दयाल और श्रीधर को गिरफ्तार किया है .कंपनी का आफिस नोएडा के सेक्टर-63 में है,जहां से ये गिरफ्तारियां की गई हैं. ये कार्रवाई एसटीएफ ने उस सूचना के बाद की जिसमें सेक्टर-63 के एफ ब्लाक में अब्लेज इन्फो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कारोबार कर पोंजी स्कीम में लोगों से फर्जीवाड़ा कर रही है. इसके बाद कंपनी का खाता सीज किया गया है. जिसमें लगभग 500 करोड़ रपये की राशि का पता चला है. एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के अनुसार लगभग सात लाख लोगों से पोंजी स्कीम के तहत डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर ठगी की गई.
क्या कर रहे थे
कंपनी लोगों को सोशल ट्रेड बिज पोर्टल से जोडऩे के नाम पर 50 से 60 हजार रूपए तक अपने खाते में जमा करने को कहती थी. जिसके बाद हर सदस्य को पोर्टल पर प्रदर्शित विज्ञापन को लाइक करने के हर क्लिक पर घर बैठे ही पांच रूपए मिल जाया करते थे. इसके बाद वह अपने नीचे दो और सदस्यों को जोडता था जिन्हें अतिरिक्त पैसे मिला करते थे. इस प्रकार कंपनी ने करीब सात लाख लोगों को पोंजी स्कीम में जोड कर ये फर्जीवाडा कर डाला.