सीहोर,भोपाल-इंदौर हाईवे पर सीहोर के पास ग्राम सोंडा के पुल पर एक लोमहर्षक वारदात में पांच लोगों ने एक बाइक सवार पर हमला कर उसे मौत के घाट सुला दिया. मृतक की शिनाख्त चंदरसिंह आत्मज श्रीराम के तौर पर की गई है. पांचों ने पहले उस पर लोहे की राड से हमला किया फिर उसके बाद उसे अपनी बोलेरो गाडी से तब तक घसीटा जब तक कि उसका पूरा तरह से दम नहीं निकल गया.
हत्या पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है. हत्या के बाद से ही पांचों फरार हैं. इसमें मृतक का भाई हत्याकांड का चश्मदीद है. उसने हत्या के आरोपी रामभरोस और उसके बेटे कमलसिंह रघुवंशी,हरि के साथ ही उनके साथी श्रीराम आत्मज आत्माराम रघुवंशी और जटालसिंह आत्मज जगन्नाथसिंह रघुवंशी की नामदर्ज रिपोर्ट थाने में की है. क्योंकि मृतक और उसके हत्यारे एक ही गांव के हैं,लिहाजा तनाव के बाद पूरे गांव में दहशत को देखते हुए भारी पुलिस बल लगाया गया है.