नजरबंद हाफिज नहीं कर पाएगा विदेश भ्रमण

इस्लामाबाद,भारी दबाव के बीच पाकिस्तानी सरकार ने भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का नाम एग्जटि कंट्रोल लिस्ट में डाल दिया है. जिसके फलस्वरूप वह पाकिस्तान से बाहर नहीं जा सकेगा. वह दो बड़े आतंकी संगठनों जमात-उद-दावा और लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख है. उसे लाहौर में नजरबंद किया गया है.
उसके साथ ही 37 अन्य आतंकियों के भी देश छोडऩे पर प्रतिबंध लगाया गया है.
पाकिस्तान में वहां के प्रान्तों और जांच एजेंसियों को इस बारे में पत्र सौंपा गया है,जिसमें हाफिज और अन्य 38 लोगों के नाम शामिल किए गए है.
गौरतलब है पाक ने पत्रकार सिरिल अलमिदा और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के नाम भी इस लिस्ट डाले थे जिससे उन्हें विदेशी दौरों की इजाजत नहीं मिल सकी थी. हाफिज के तीनों संगठनों जमात उल दावा,लश्कर और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन भी इसी सूची में रखे गये है. इस बीच हाफिज को 90 दिनों तक घर में नजरबंद रखने का आदेश है.
इधर, भारत ने फिर दोहराया है कि दावों और बयानों से काम नहीं चलेगा बल्कि जमीन पर काम दिखाई भी देना चाहिए. इस आशय का उल्लेख विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने किया है,जो पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *