कुवैत सिटी,इस बार सनसनी कुवैत की तरफ से आई है, उसने पांच मुस्लिम देशों सीरिया, इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इरान के लोगों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया बंद करने की घोषणा की है. कुवैत ने भी आतंकवाद रोकने खातिर ये कडा फैसला लिया है.
ईरान,ईराक,पाकिस्तान,अफगानिस्तान और सीरिया के लोगों को वीजा न मिलने की वजह से कुवैत में एंट्री नहीं मिल सकेगी. उक्त देशों से होने वाला पर्यटन, व्यापार और पर्यटक वीजा सब कुछ बंद हो जाएगा. जिसका सीधा प्रभाव ये होगा कि ये सभी देश कुवैत में एंट्री नहीं कर सके ंगे. गौरतलब है इसके पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी 7 मुस्लिम देशों पर प्रतिबंध लगाया था. जो बाद में भारी विरोध और अमेरिका की फेडरल अदालत द्वारा स्टे की वजह से कुछ समय के लिए टला है. अमेरिका 7 मुस्लिम देशों ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के लोगों को वीजा देने पर अस्थायी रोक लगाई थी. जबकि शरणार्थियों के प्रवेश पर भी तत्काल रोक लगा दी थी.गौरतलब है कि कुवैत ने पहले सीरियाई लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया था.
कुवैत में पांच मुस्लिम देशों को नो एंट्री
