वित्त मंत्री का भाषण 2019 तक 1 करोड़ को घर

नईदिल्ली बुधवार को जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई सबसे पहले संसद इ अहमद को दो मिनट के लिए श्रद्धान्जलि स्वरुप मौन रखा गया। उसके बाद कांग्रेस ने अहमद की मृत्यु पर बजट को एक दिन टालने की मांग की। पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने व्यवस्था दी की बजट आज ही पेश होगा और कल गुरुवार को सदन की कार्यवाही नहीं होगी। वित्त मंत्री ने कहा की सरकार ने मंहगाई पर काबू पाया है। और कालेधन पर नियंत्रण किया है। विदेशी मुद्रा का भंडार बढ़ रहा है। जबकि दुनिया में मंडी के बीच भारत उभरता हुआ सितारा है।वित्त मंत्री ने कहा की गांवो रोजगार बढ़ाने किसानों युवा आवास डिजिटल इकॉनमी जनता को समय पर और बेहतर सर्विस देने संसाधन का उपयोग टैक्स पयेर्स का सम्मान किसानों की आमदनी पांच साल में दुगनी करना फसल बिमा पर नौ हजार करोड़ 2019 तक 50 हजार पंचायतें गरीबी मुक्त करने के लक्ष्य रखे गए हैं। युवाओ के लिए आएगी संकल्प योजना। इसी प्रकार प्रवेश परीक्षा अब सीबीएसई नहीं बल्कि राष्ट्रीय परीक्षा के लिए नई संस्था बनाई जाएगी। 600 शहरों में स्किल सेंटर खोलेंगे।गुजरात और झारखण्ड में दो नए aiims खोले जायेंगे।
इन दस पर फोकस
किसान
गांव
महिलाएं
रोजगार
इंफ्रास्ट्रक्चर
खर्च पर संयम
डिजिटल इंडिया
पब्लिक सर्विस
टैक्स सरल

इ टिकट पर सर्विस चार्जे ख़त्म
1 लाख करोड़ का रेल संरक्षा कोष तैयार करेंगे
ट्रेनों -स्टेशनों में स्वच्छता पर फोकस
मेट्रो रेल की नई पालिसी आएगी
इ टिकेट पर सर्विस चार्जे ख़त्म
3500 km नई रेल लाइन बिछेगी
पर्यटन और तीर्थ के लिए स्पेशल ट्रेन

2019 तक 1 करोड़ को घर -3 . 48 लाख का कर्ज लेगी सरकार

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में छोटे शहरों में एयरपोर्ट खोले जाने 2019 तक 1 करोड़ लोगों को मकान देने और छोटे शहरों के लोगों को पासपोर्ट में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उसका काफी काम कराने का भी ऐलान किया है। fipb ख़त्म करने की बात कही है इससे विदेशी निवेश आसान हो जायेगा लीछ lic में वरिष्ठ नागरिकों को 8 फीसदी ब्याज। वित्त मंत्री ने इस साल 3 . 48 लाख का कर्ज लेने का भी एलान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *