भोपाल, मध्यप्रदेश के जनसंपर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने यूपी के कानुपर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया. उन्होंने इससे पूर्व कन्नोज, इटावा, हमीरपुर, चरखारी, ललितपुर, झांसी में भी कार्यकर्ताओं की बैठकों को सम्बोधित किया है.
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश विकास का उदाहरण है. उत्तरप्रदेश में भी भाजपा को विकास की जिम्मेदारी देने के लिए मतदाता तैयार हो गए हैं. भाजपा का घोषणा पत्र विकास का घोषणा पत्र है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को घोषणा पत्र से अवगत करवाएं और पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का आव्हान करें. जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र उत्तरप्रदेश के बुंदेलखण्ड और कानपुर अंचल में अगले सप्ताह भी इस तरह के सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि डॉ. मिश्र भाजपा संगठन की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर क्षेत्र के लिए प्रभारी बनाए गए हैं.