लखनऊ,आखिरकार भाजपा ने स्वाति सिंह को उप्र का विधानसभा चुनाव लड़ाने का ऐलान कर ही दिया. उसने उन्हें लखनऊ सरोजनी नगर सीट से चुनाव में उतारा है. स्वाति निष्कासित भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं. दयाशंकर सिंह को जो बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर चर्चा में आए थे. जिससे उन्हें भाजपा को पार्टी से निकालना पड़ गया था.
दयाशंकर के निष्कासन के बाद से ही स्वाति का भाजपा अपने पक्ष में उपयोग कर रही थी पहले उन्हें प्रदेश महिला मोर्चा का अध्यक्ष और टिकट का उपहार दिया गया है.
हालांकि दयाशंकर ने बाद में गलती का एहसास होने पर मायावती से माफी मांग ली थी. उन्होंने यह भी कहा था कि वे एक बड़ी नेता हैं. उनके बारे में तो क्या मैं ऐसी बातें किसी और के लिए भी नहीं कह सकता.