श्रीनगर,भारी कठिनाईयों के बीच जम्मू-कश्मीर में रेस्क्यू कर बचाए गए पांचों जवानों की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इन्हें सोमवार को ही इलाज के लिए श्रीनगर लाया गया था
ये कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो अलग-अलग घटनाओं में बर्फ में दबने की वजह से 15 जवान शहीद हो गए थे. उधर, खराब मौसम की वजह से गुरेज घाटी में जिन 14 जवानों के शव नहीं निकाले जा सके थे. उन्हें भी सोमवार को श्रीनगर लाया गया. जहां से उनके पार्थिव शरीर उनके घर भेजे जा रहे हैं. जहां मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार किए जाएंगे.