जितेंद्र सिंह को श्रम पुरस्कार

भोपाल, बीएचईएल, भोपाल के जितेंद्र सिंह, आर्टिजन को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 के लिए घोषित प्रधान मंत्री श्रम पुरस्कार के तहत श्रमवीर पुरस्कार के लिए चुना गया है. श्रम तथा नियोजन मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष केंद्रीय सरकार, राज्य सरकार,
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एवं निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों को श्रम भूषण, श्रमवीर एवं श्रमश्री पुरस्कार प्रदान किये जाते है. जितेंद्र सिंह बीएचईएल भोपाल को इस पुरस्कार हेतु चुने जाने पर डी.के. ठाकुर,कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल भोपाल ने बधाई दी और उनका सम्मान किया. इस अवसर पर ए.के. जैन, महाप्रबंधक (ईएम एवं ईएमआरपी) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. सिंह को रू. 60 हजार नगद के साथ सनद प्रदान किया जायेगा.
उधर,बीएचईएल, भोपाल द्वारा कस्तूरबा अस्पताल से ईलाज के लिए मुम्बई रेफर किये जाने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए नई आवासीय व्यवस्था की गई है. अब इलाज हेतु मुम्बाई रेफर किये जाने पर,अंधेरी पश्चिम के दादा भाई नौरोजी नगर में स्थित बीएचईएल अधिकारी निवास के दो फ्लेटों को सुसज्जित कर मरीजों और उनके साथ परिजनों के लिए आवासीय व्यवस्था की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *