छात्रों को लैपटॉप और 1जीबी डेटा

लखनऊ, भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के लिए पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया. लोक कल्याण संकल्प पत्र के नाम तले जारी किए गए घोषणा पत्र में पार्टी ने किसानों का लोन पूरी तरह माफ करने का वादा किया है. छात्रों को लैपटॉप के साथ 1जीबी डेटा भी मुफ्त देने का संकल्प जाहिर किया गया है. घोषणापत्र की इस बार टैगलाइन गुंडामुक्त उत्तर प्रदेश, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश है.
भाजपा ने चुनावी वादे की झड़ी लगाते हुए राज्य हर युवा को रोजगार देने का वादा किया है. पार्टी ने किसानों के लिए भविष्य में कर्ज मुक्त ब्याज का वादा किया है जबकि राज्य में 6 नए एम्स अस्पताल का वादा भी है.
ये भी हैं प्रमुख वादे
1 मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई फंड बनेगा
2 सीएम की अध्श्क्षता में गठित होगा पूर्वांचल विकास बोर्ड.
3 15 मिनट में पुलिस पहुंचेगी
4 राम मंदिर के लिए संवैधानिक प्रयास.
5 महिला सुरक्षा के लिए ऐंटी रोमियो दल
6 उप्र के युवा को नौकरी में प्राथमिकता.
7 भ्रष्टाचार पर टास्क फोर्स.
8 सी और डी ग्रेड की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म होगा.
9 हर घर को 24 घंटे बिजली .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *