भोपाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने आज सुबह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के प्रांगण में 68 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर अपने संदेश में यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशवासियों, किसानों के हितों और उनके विकास के लिए अपनी लड़ाई पूरी ताकत से जारी रखेगी.
यादव जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गणतंत्र समारोह में इंदिरा भवन पहुंचे तो सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव तथा सेवादल के सिपाहियों द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. यादव ने ध्वजारोहण और संदेश वाचन के पश्चात पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से व्यक्तिश: मिलकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कांग्रेसजनों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने परस्पर एक-दूसरे को भी बधाई दी.
संषर्घ जारी रहेगा :अरूण यादव
