चेन्नै,तमिलनाडु में साडौं को लड़ाने का खेल जलीकट्टू को लेकर प्रदर्शन अब हिंसक हो गय है.जब चेन्नै में मरीना पर जमा प्रदर्शनकारियों को हटाने के प्रयास शुरु किए गए तो प्रदर्शनकारियों ने वहां के आइस हाउस पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया. जिससे थाने के बाहर खड़े वाहन जल कर खाक हो गए.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन पर पत्थर फेंके. जिससे दो दर्जन से अधिक पुलिस वाले घायल हो गए.प्रदर्शनकारी जलीकट्टू के आयोजन पर स्थायी समाधान मांग रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान जब मानवश्रंखला बनाई जा रही थी तभी पुलिस ने लाठियां भांजना शुरु कर दिया. जिसके बाद आगजनी और हिंसा भडक़ गई. प्रदर्शनकारियों की ओर से जले टायर पुलिस स्टेशन की ओर फेंके गएजिा पर पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. बसों पर भी पत्थरबाजी हुई जिसमे कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं.हालांकि राज्य सरकार ने अध्यादेश के बाद जलीकट्टू का आयोजन कई स्थानों पर रविवार के रोज कराया था. लेकिन प्रदर्शनकारी इसका स्थायी समाधान चाहते हैं.