मुंबई,अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ‘काबिल’ 25 जनवरी को रिलीज की जा रही है. ‘काबिल’ फिल्म के रिलीज होने से पहले मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान और दोनों बेटे रिहान और ऋदान भी आए. ‘काबिल’ की स्क्रीनिंग पर शबाना आज़मी और ऋषि कपूर सहित कई बॉलीवुड के स्टार आए थे.
स्क्रीनिंग की खास बात ये रही कि एक्स-वाइफ सुजैन कैमरे के सामने ऋतिक को गले लगाकर बधाई देती दिखी. ये तस्वीर सुजैन ने अपनी सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड कर लिखा है भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा दिल को छू लेने वाला अभिनय ऋतिक! ‘काबिल’ आपको भावुक कर देगा. खबरों के अनुसार सुजैन का कहना है कि उन्हें ऋतिक पर बहुत नाज है. इस खास मौके पर जायद खान, शबाना आजमी,ऋषि कपूर, नीतू, प्रेम चोपड़ा और राकेश रोशन भी स्क्रीनिंग पर नजर आए.