सीहोर, कांग्रेस से भाजपा में आए नेता जसपाल सिंह अरोरा का जिला अस्पताल में डाक्टर के साथ विवाद के बाद थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. सोमवार को अकस्मात पांच दिन बाद पुलिस ने उन पर पांच हजार का इनाम दर्ज कर फरार धोषित कर दिया है.
अरोरा का सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर डीएस सुमन के साथ विवाद और तकरार हुई थी. जिसका छठे दिन बाद ये कार्रवाई पुलिस की ओर से की गई है. पुलिस ने नगर पालिका और तहसील कार्यालय से उनकी संपत्ति से संबंधित कागजात भी मांगे हैं. ताकि फरारी के बाद आगे की कार्रवाई करनी पड़े तो उसमें देर न होने पाए. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने पहले पांच दिन उनके सरेंडर का इंतजार किया जब बात बनती नहीं दिखी तब फिर ये कार्रवाई करनी पड़ी. गौरतलब आरोरा के आचरण से खफा होकर डाक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे देकर प्रशासन दबाव अत्यधिक बढ़ा दिया था. इधर,डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे थे. एैसे स्वास्थ्य सेवाओं पर जिले में बुरा असर पड़ रहा था. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है.