28 को मप्र के स्कूलों में मिल बाँचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम में ऑनलाईन पंजीयन करवाया, यह कार्यक्रम प्रदेश की सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में आगामी 28 जनवरी को किया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री किसी एक विद्यालय में बच्चों से पुस्तक वाचन के संबंध में संवाद करेंगे।
राज्य शासन द्वारा मिल बाँचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम स्कूली बच्चों में ज्ञानपरक साहित्य पढऩे और समझने के प्रति अभिरूचि विकसित करने के लिए शुरू किया जा रहा है। इसमें 28 जनवरी को जन-प्रतिनिधि, शासकीय सेवक, स्कूल चलें हम अभियान के प्रेरक, समाज के सफल व्यक्ति, निजी क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शाला के पूर्व छात्र स्कूल में पहुँचकर पाठ्य-पुस्तक या शाला पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों में से किसी एक के अंश या पाठ्य का वाचन बच्चों के बीच करेंगे। वाचन के बाद कक्षा में उपस्थित बच्चों से परिचर्चा और संवाद कर उन्हें पढऩे की कला से परिचित करवायेंगे। अभियान में पंजीयन का कार्य 18 जनवरी से शुरू हो गया है, जो 25 जनवरी तक चलेगा। इच्छुक व्यक्ति वेबसाईट 222.ह्यष्द्धशशद्यष्द्धड्डद्यद्गद्धह्वद्व.द्वश्च.द्दश1.द्बठ्ठ पर पंजीयन करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *