भोपाल, भोपाल जिले के छह खनन पटटे निरस्त किए गए हैं. जबकि पटटाधारकों को अनिवार्य भू-भाटक की राशि एक सप्ताह में 24 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा कर को कहा गया है. इस संबंध में प्रभारी खनिज अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है.
इन्हें देना होगी पेनाल्टी
रईस अहमद निवासी शिवाजी नगर को 5.49 लाख, नंदन विजयवर्गीय निवासी न्यू कोलार रोड को 6.77 लाख, पुष्पेन्द्र चंदेल निवासी ईदगाह हिल्स को 4.60 लाख,श्रीमती सुप्रिया मंडलोई निवासी शाहपुरा को 9.02 लाख, श्रीमती जमीला अहमद निवासी शिवाजी नगर को 4.17 लाख तथा मेसर्स एस.टी.स्टोन क्रेशर के शशांक तिवारी निवासी अवधपुरी को 4.90 लाख रूपये.
6 खनन पटटे निरस्त
