रेलवे बंद करेगा पुराने कोच

नई दिल्ली, रेलवे में अगले पांच साल में सभी लगभग 53 हकाार रेल डिब्बों में पांरपरिक स्क्रू कपङ्क्षलग को बदल कर आधुनिक एलएचबी कोचों में लगने वाली सेंटर बफर कपङ्क्षलग (सीबीसी) लगाए जाएंगे. हाल ही में हुई रेल दुर्घटनाओं के बाद ये निर्णय लिया गया है. सूत्रों के अनुसार डिब्बों को आपस में जोडऩे वाले कपलर की वजह से समस्या आ रही है. पुराने स्क्रू वाले कपलर डिब्बों को एक दूसरे पर चढऩे से नहीं रोक पा रहे जबकि आधुनिक एलएचबी कोच सीबीसी कपलर के कारण एक दूसरे पर नहीं चढ़ते हैं.
सभी विकल्पों में से पारंपरिक आईसीएफ कोचों का निर्माण अगले साल तक पूरी तरह से बंद करना ही बेहतर माना गया.
आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार रेलवे पहले ही वर्ष 2018-19 से आईसीएफ कोचों का विनिर्माण पूरी तरह से बंद कर देने तथा वर्ष 2016-17 में 1697 एलएचबी कोचों का विनिर्माण 2019-20 तक लगभग दोगुना करके 3349 बनाने का निर्णय ले चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *