भाजपा में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा

भोपाल,भाजपा नेताओं ने कहा कि शुचितापूर्ण राजनीति भारतीय जनता पार्टी की पहचान है,इस लिए इसे संगठन के हर क्षेत्र में दिखाई देना चाहिए.11 फरवरी को समर्पण दिवस पर इस निधि का संकलन किया जाएगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि इस बार निधि संकलन में डिजिटल अथवा चैक के द्वारा दान प्राप्त किया जाए. नगद राशि से अत्यावश्यक होने पर ही दान लिया जाए. ऐसा करने से हम संगठन के स्तर पर भी कैशलेस अर्थव्यवस्था के संवाहक तो बनेंगे ही, साथ ही आर्थिक शुचिता की दिशा में भी यह मील का पत्थर साबित होगा.
उधर,प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसा दल है जिसने कार्यकर्ताओं, संगठन के हित चिंतकों के सहयोग से पार्टी का संचालन किया है और बिना भेदभाव से जनता की सेवा में जुटी है.इधर,केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली से आई लेखा विशेषज्ञ श्रीमती वैणी थापर ने बताया कि प्रधानमंत्री के विमुद्रीकरण की पहल के पीछे मुख्य उद्देश्य कालेधन पर प्रहार करना और लेखा जोखा में पारदर्शिता लाना है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पार्टी ने पेन नंबर दिया है. सभी प्रदेशों से लेखा जोखा में पारदर्शिता रखने जिले में पार्टी के नाम से एक ही खाता रखने की आवश्यकता रेखांकित की गयी है. इसे समय सीमा में सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *