भोपाल, भोपाल तमिल एसोसिएशन (बीटीए) 22 जनवरी को पोंगल पर्व के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम ‘पोंगल विझा 2017’ का आयोजन कर रही है. कार्यक्रम भोपाल के गोविंदपुरा, भेल स्थित कैरियर कॉलेज प्रेक्षागार में संपन्न होगा. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
भोपाल तमिल एसोसिएशन के अध्यक्ष एम. राजी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद तिरु इला गणेशन होंगे।.इसके साथ ही सम्मानित अतिथि के रूप में सीपीआरआई, गोविंदपुरा, भोपाल के असिस्टेंट डायरेक्टर जे. संतोष,दिल्ली तमिल संगम के महासचिव आर. मुकुंदन, दिल्ली मुत्थमिझ पेरावाई के कोषाध्यक्ष अरिवाझगन, दिल्ली मुथ्थमिझ पेरावाई के उपाध्यक्ष राघवन नायडू, सिग्नल लॉजिस्टिक प्रा. लि. दिल्ली के निदेशक अमित अरोड़ा और एयर गुरु ट्रैवल सॉल्यूशन प्रा. लि. के निदेशक धीरज कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. समारोह में पुरस्कार वितरण के साथ ही अनेक मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे. इनमें दिल्ली के मुत्थमिझ कलाइ कुझु द्वारा कॉमेडी डिबेटिंग सेशन और बच्चों द्वारा पेश किए जाने वाले संगीत व नृत्य के अनेक कार्यक्रम शामिल शामिल होंगे.