IRF ने रियल स्टेट में 100 करोड़ लगाए

नई दिल्ली,इस्लाम पर उपदेश देने वाले जाकिर नाइक के संगठन आईआरएफ ने रियल स्टेट बिजनस में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. नैशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जांच एजेंसी ने बताया कि जाकिर नाइक के 78 खाते जांच के घेरे में हैं. बीते साल 19 नवंबर को जांच एजेंसी ने मुंबई में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के 10 ठिकानों पर छापेमारी की थी. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए) और गैरकानूनी गतिविधि रोकथान अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज होने के बाद यह कार्रवाई की गई थी.
यूएपीए के तहत केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आईआरएफ को प्रतिबंधित संस्था घोषित करने के बाद एनआईए ऐक्शन में आई थी. आईआरएफ उस दौरान विभिन्न जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया था जब 1 जुलाई 2016 को ढाका के कैफे में हुए हमले में शामिल एक आतंकवादी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपडेट की थी जिसमें लिखा था कि वे नाइक के भाषणों से प्रभावित थे. इसके अलावा मुंबई से आईएसआईएस में शामिल होने गए कुछ अन्य नौजवानों ने भी नाइक के भाषणों से प्रभावित होने की बात कही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *