जून तक फ्री कॉल्स ,मामूली पैसों पर डेटा

मुंबई, जियो एक नए टैरिफ प्लान पर काम कर रहा है, जिसके 30 जून तक वैलिड रहने के आसार हैं. हालांकि रिलायंस जियो इन्फोकॉम के ग्राहकों के लिए फ्री डेटा सर्विसेज और वॉयस कॉल्स की सुविधा 31 मार्च तक ही दी गई है.कार्पोरेट सेक्टर से जुड़े जानकार लोगों का कहना है कि मार्च के बाद अगले तीन महीनों तक फ्री वॉयस कॉल्स के साथ मामूली रेट पर डेटा सर्विसेज यूज किया जा सकेगा. इस प्लान में पहले के फ्री ऑफर्स से अलग नए ऑफर में डेटा के लिए करीब 100 रुपये चार्ज किया जाएगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी. जियो के मौजूदा ऑफर पर दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने सवाल उठाए हैं. एक सूत्र ने कहा, आखिर हमें कमाई तो शुरू करनी ही होगी. जियो के फ्री वॉयस और डेटा ऑफर्स की वजह से चार महीनों में ही उसके 7.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. पिछले सात 5 सितंबर को जियो की कमर्शल सर्विसेज की शुरुआत हुई थी.
भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया सहित टॉप टेलिकॉम कंपनियों को भी जियो के इस कदम के बाद डेटा और वॉयस रेट्स घटाने पड़े थे. यहां तक वे कुछ प्लांस के तहत फ्री वॉयस सर्विस दे रही हैं. जियो केवल 4जी सर्विसेज दे रही है और उसने दावा किया है कि उसकी किफायती सेवाओं के कारण लोग बड़ी संख्या में डेटा सर्विसेज का यूज करेंगे क्योंकि उसकी प्रॉडक्शन कॉस्ट उसकी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहद कम है.अलबत्ता जियो कनेक्शन वाले अधिकांश एैसे लोग हैं जिनमें पास अन्य सर्विस प्रोवाइडऱ के कनेक्शन पहले से हैं. टेलिकॉम ऑपरेटर के सामने यह जोखिम है कि अगर उसने दरों में ज्यादा बढ़ोतरी की, तो लोग उसका साथ छोड़ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *