जेल ब्रेक का गुनहगार पकड़ाया

इंदौर, जेल ब्रेक मामले के आरोपी कुलप्रीत सिंह देवल उर्फ नीटा को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने नीटा के अलावा पंजाब के एक और कुख्यात अपराधी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार नीटा मोगा पंजाब का दुर्दान्त अपराधी है जो पंजाब में बड़े आपराधिक गैंग संचालित करता है. नीटा ने पिछले साल 27 नवंबर को नाभा जेल से अपने साथियों हरमिंदर सिंह उर्फ मिंटू,गुरप्रीत सिंह सैखन, अमनदीप सिंह उर्फ धौतियान, कद्गमीरा सिंह के साथ जेल तोडक़र फरार हो गए थे, तभी से उनकी तलाश जारी थी.पंजाब सरकार के द्वारा कुलप्रीत सिंह उर्फ नीटा को गिरफ्तार करने के लिए पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इसी के साथ आरोपी सुनील कालरा उर्फ शैल्ला को भी गिरफ्तार किया है.
पिता सुदर्शन कुमार मकान नं 185 स्वर्ण पैलेस के पास रेलवे कॉलोनी फोकल पांइट लुधियाना का रहने बाला है धूर्त एवं शातिर किस्म का अपराधी है. इन दोनों आरोपियों को इंदौर पुलिस ने निरवाना एम्पायर फ्लैट नं 202 स्कीम नं 94 ईडी एमआर 9 चौराहा खजराना इंदौर से गिरफ्त में लिया गया है. इनके पास से 8 मोबाइल 1 लैपटाप 92000 रु नगद एवं अन्य सामान बरामद किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *