भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास का घेराव करने की कोशिश के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अरुण यादव समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और मामला दर्ज किए जाने के बाद आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हबीबगंज थाने पर हंगामा किया.
कांग्रेस कार्यकर्ता यादव के खिलाफ दर्ज मामला वापस लिए जाने और कल के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के मुद्दे को लेकर पुलिस के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे. हबीबगंज पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात यादव समेत सात नामजद लोगों और लगभग 500 अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधित मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक आज सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर श्री यादव के खिलाफ दर्ज किया गया मामला वापस लेने और कल के बल प्रयोग के मुद्दे पर पुलिस के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.